Type Here to Get Search Results !

Advertisement

कांग्रेसजनों ने न्याय यात्रा के लिए ताकत झोंकी-अनिल शास्त्री भी होंगे शामिल

   प्रयागराज । जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है । कांग्रेसियों ने लगभग हर वर्ग के लोगों , छात्र,  युवा, मजदूर, कर्मचारी, महिलाओं , व्यापारियों  आदि को जागरूक करने को लेकर जगह - जगह  जनसंपर्क किया ।

कांग्रेसजनों ने न्याय यात्रा के लिए ताकत झोंकी-अनिल शास्त्री भी होंगे शामिल
नसीरपुर , अंदावा,  झूंसी , पुरानी हवेली आदि इलाकों में जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के साथ मुकुंद तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, राकेश पटेल, रईस अहमद, सुनील यादव , संत लाल निषाद ,पंथारी यादव आदि ने लोगों से देश के ईमानदार और जुझारू नेता राहुल गाँधी की लोकतंत्र व अमन बचाने की लड़ाई में शामिल होने का आवाहन किया ।

इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री व उनके ज्येष्ठ पुत्र      एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री रविवार को अपराह्न जहाज से सिविल एयरपोर्ट आयेंगे जहां से सीधे  नसीरपुर पहुँच राहुल गांधी  की न्याय यात्रा में शामिल होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies