प्रयागराज। बैंक सभापति श्री शिव मोहन मौर्या ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, इलाहाबाद के लाभ में आने पर कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मु0 1.14 करोड़ रू0 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक का लाभ दो गुणा बढ़कर मु0 2.31 करोड़ रू० हो गया है
। बैंक लगातार दो वित्तीय वर्षों में लाभ पर रही जो कि बैंक के इतिहास में दशकों बाद हुआ है। सभापति महोदय द्वारा बैंक अधिकारियों / कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुये बैंक के लाभ को आगामी वित्तीय वर्षों में निरन्तर बढोत्तरी हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि इस स्तर पर हमारा कर्तव्य है कि हम यह सुनिश्चित करें कि बैंक इससे भी आगे बढ़े और इस गति को निरन्तर बनाये रखे।
इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष द्वारा सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री आनन्द प्रकाश अग्रवाल के साथ-साथ बैंक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। मण्डल के उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता, श्री विनोद कुमार सिंह एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, प्रयागराज श्री विवेक यादव ने बैंक आकर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।