प्रयागराज।दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा अरब अली खां से इन्हेदाम ए जन्नतुल बक़ी की शहादत के एक सौ एक वर्ष पर अन्जुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड की ओर से विरोध जुलूस निकाला गया। मौलाना मोहम्मद अली गौहर ने तक़रीर कि तो अन्जुमन के नौहाख्वनों ने पुरदर्द नौहा पढ़ते मातमी जुलूस निकाला जो दरगाह हज़रत अब्बास पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।वहीं मज़रात के शहीद होने पर आले सऊद की हरकतों की भर्त्सना करते हुए मज़ारात के पुनः तामीर (स्थापित)कराने को हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर विरोध जताया।
मौलाना मोहम्मद अली गौहर ने अपने गुस्से का इज़हार करते हुए कहा मासूमीन के मज़ारात की हिफाज़त और उसका ऐहतेराम करना हर मुसलमान पर वाजिब है। अल्लाह ने शाईर ए ऐलय्या के बारे में इरशाद फ़रमाया है की ज़ालेक़ा वमन योअज़्ज़मा शायेरल्ला फाईन्नहा तक़वल क़ुलूब यानि हम सब का फरीज़ा है की हम अपनी आवाज़ को बुलंद करें।साथ ही हुकूमत से भारतीय मुसलमानों के जज़्बात से सऊदी हुकूमत और आले सऊद इब्ने तमय्या मोहम्मद बिन अब्दुल वहाब के ग़लत इत्तेहाद की बिना पर तोड़ी गई मज़ारात को फिर से तामीर कराने को पैग़ाम ए हिन्द पहुंचाने और क़ौमो मिल्लत के दिलों पर लगे ज़ख्मों पर मरहम लगाने की अपील की।इस मौक़े पर मौलाना मोहम्मद अली गौहर , मौलाना इरफान हैदर ज़ैदी ,मौलाना इन्तेज़ार आब्दी ,शफक़त अब्बास पाशा ,जैनुल अब्बास , शाहरुख हुसैनी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,अच्छे भाई ,अफसर भाई आदि शामिल रहे।मज़ारात ए मुक़द्दसा की शहादत एक सौ एक वीं बरसी पर दरियाबाद से निकिला गया विरोध जुलूस
अप्रैल 17, 2024
0