मतदाता जन जागरूकता अभियान”
प्रयागराज, मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन नई दिल्ली से प्रकाशित भारत का एक मात्र महिलाओं का समाचार पत्र वूमेंस एक्सप्रेस, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन, जूही सेवा संस्थान एवं आयुषी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वधान में कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टिट्यूट, रामबाग, प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला जी ने किया।
एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद ने बताया कि आज का युवा दिग्भ्रमित न हो राष्ट्र निर्माण में मतदान के माध्यम से अपनी भूमिका निभाएं,ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समय समय पर उन्हें संगठनों के द्वारा जागृत करते रहना है, युवा ही देश का भविष्य है, यह भी कहा कि, राष्ट्र का युवा देश के लिए बहुत कुछ करना चाहता बस उसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दिशा व दशा देने की आवश्यकता है। आयुषी फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ श्यामदेव ने मतदान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पहले मतदान फिर जलपान” हम सभी को अपने - अपने क्षेत्र में जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करना होगा।
जूही सेवा संस्थान की अध्यक्ष एवं मिशन शक्ति की प्रभारी जूही श्रीवास्तव ने कहा कि महिला मतदाताओं को आगे आकर मतदान के माध्यम से अपनी भूमिका निभानी होगी ।
मतदाता जनजागरुकता कार्यक्रम में सेवा समिति विद्या मंदिर के प्रांगण से प्रयागराज सिटी स्टेशन होते हुए रामबाग ओवर ब्रिज तक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
आम जनमानस के अतिरिक्त कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष दिदीश, मण्डल सचिव, जिला सचिव जितेंद्र कुशवाहा, नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष समीर जैन, हरि श्याम, अंजनी बिंद, राकेश कुमार, शिवा मौर्या, सुमित निषाद तथा प्रमुख पदाधिकरी एवं प्रयागराज मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।