Type Here to Get Search Results !

Advertisement

आपा-धापी और भाग दौड़ भरी जिंदगी के लिए योग कारगर - किशोर वार्ष्णेय

  प्रयागराज, 21 जून । माॅर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने कहा है कि आज की आपा-धापी , भाग- दौड़ और अनियमित खान-पान यानि हरी , वरी एंड करी की   जीवनशैली के लिए योग अत्यंत कारगर है , जो दुख और क्लेश से मुक्त करता है । आजाद पार्क में योग दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि इससे 

आपा-धापी और भाग दौड़ भरी जिंदगी के लिए योग कारगर - किशोर वार्ष्णेय

शारीरिक  स्फूर्ति और फिटनेस के साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है । कहा कि योग शरीर को न केवल रोगमुक्त रखता है बल्कि मन को भी शांत करता है । मनुष्य स्वभाव से अपूर्ण होता है परंतु योग उसे पूर्ण बनाता है । आसन एवं प्राणायाम शारीरिक अभ्यास है किंतु इसका आध्यात्मिक महत्व भी है । प्राणायाम से प्राण ऊर्जा का संचरण शरीर में स्वेच्छा से होता है । अनेक मानसिक, सांवेगिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का निराकरण भी होता है । इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने फिट रहने के लिये वर्ष के सभी  365 दिन योग करने की शपथ ली । सीनियर एडवोकेट यशाथ॔ प्रकाश,जी एस सरना , सियाराम, रवींद्र प्रसाद, विजय सिंह, आर के चौहान, डा. अशोक कुशवाहा, सिरहूराम , राविंद्र  श्रीवास्तव , सतीश केसरवानी, पी सी पटारिया सहित अनेक शामिल थे ।नीट - यूजी परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ जिला मुख्यालय पर सुरेश यादव, मुकुदं तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, संजय तिवारी, विवेकानंद पाठक , हसीब अहमद सहित जिला कांग्रेस के नेता प्रदर्शन करते ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies