Type Here to Get Search Results !

Advertisement

इंडिया एलाइंस की सरकार बनना तय -कांग्रेस

     प्रयागराज,  । शहर के प्रमुख कांग्रेसजनों की आपात बैठक कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता रविवार सायं   सिविल लाइंस में हुई । कहा गया कि कांग्रेसजनों को एक्जिट पोल  से डरने की जरूरत नहीं ।  निवर्तमान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा ने सरकारी एक्जिट पोल के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी जीत हो रही है , एनडीए 272 के ऊपर 350 के आस पास है और सरकार बनाने की स्थिति में है । जबकि जमीन की हकीकत और जनता का गुस्सा बता रहा है कि मोदी कमजोर होने के साथ सत्ता से बेदखल हो रहे हैं ।   कहा गया कि सरकारी और निजी  चैनलस पर दिखाये गये आकड़े नकली ,फर्जी एवं झूठे हैं । इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें हासिल हो रही है ।

इंडिया एलाइंस की सरकार बनना तय -कांग्रेस
फुज़ैल हाशमी 
मोदी और योगी मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं । एक्जिट पोल मैनेज है , भाजपा की चाल है कि माहौल ऐसा बना दीजिये कि विपक्ष धराशायी हो जाये । यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि चुनाव के दौरान जहां सामाजिक व आर्थिक स्थितियों पर विफल पीएम मोदी के चेहरे पर तनाव साफ दिखा वहीं अमित शाह को एक-एक  सीट मैनेज करते देखा गया । यही नहीं एनडीए गठबंधन के नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं में झगड़े हैं । पूर्व पीसीसी सदस्य हरिकेश, अजय श्रीवास्तव, परवेज़ सिद्दीकी  , अरशद अली , विनय पांडेय,  सरताज़ मोहम्मद, सत्या पांडेय, मो. जावेद, अजय मिश्रा,   केशव पासी , कामेश्वर सोनकर , जाहिद नेता आदि थे ।

एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए: 

- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.

- ⁠आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. 

- ⁠इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. 

- ⁠इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. 

- ⁠अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.

- ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं. 

- ⁠भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है. - 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies