प्रयागराज, । शहर के प्रमुख कांग्रेसजनों की आपात बैठक कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता रविवार सायं सिविल लाइंस में हुई । कहा गया कि कांग्रेसजनों को एक्जिट पोल से डरने की जरूरत नहीं । निवर्तमान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा ने सरकारी एक्जिट पोल के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी जीत हो रही है , एनडीए 272 के ऊपर 350 के आस पास है और सरकार बनाने की स्थिति में है । जबकि जमीन की हकीकत और जनता का गुस्सा बता रहा है कि मोदी कमजोर होने के साथ सत्ता से बेदखल हो रहे हैं । कहा गया कि सरकारी और निजी चैनलस पर दिखाये गये आकड़े नकली ,फर्जी एवं झूठे हैं । इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें हासिल हो रही है ।
फुज़ैल हाशमी |
एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए:
- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.
- आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.
- इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.
- इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.
- अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.
- भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.
- भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है. -