Type Here to Get Search Results !

Advertisement

फूलपुर उपचुनाव में फुज़ैल हाशमी हो गठबंधन उम्मीदवार - अल्पसंख्यक कांग्रेस

       प्रयागराज, 14 जून । शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की  समीक्षा बैठक हिम्मतगंज कैम्प कार्यालय में शुक्रवार अपराह्न शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में हुई  । बैठक को संबोधित करते हुए  प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा. मुमताज़ सिद्दीकी ने लोकसभा चुनाव में सूबे में बेहतर प्रदर्शन के लिए अल्पसंख्यक साथियों के अहम किरदार की सराहना की । डा. मुमताज़ ने इंडिया एलाइंस की प्रशंसा करते फूलपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु ईमानदार और लोकप्रिय चेहरे के तौर पर मशहूर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी को गठबंधन उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे जिलाध्यक्ष जमुनापार शहज़ादुल हक , एडवोकेट सहित मौजूद पदाधिकारियों ने पार्टी हाईकमान को हस्ताक्षर कर भेजा ।

फूलपुर उपचुनाव में फुज़ैल हाशमी हो गठबंधन उम्मीदवार - अल्पसंख्यक कांग्रेस

बैठक में अरशद अली ने कहा  कि उक्त विधानसभा में ज्यादा आबादी  होने के कारण मुस्लिम प्रत्याशी ही वोटरों की पहली पसंद है । मालूम हो कि हाशमी पूर्व में फाफामऊ सीट से चुनाव लड़ चुके हैं ।  बैठक में कुवैत अग्निकांड हादसे में भारतीयों की मौत पर दुख जताया गया । मृतकों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग भी  की गई ।  इस मौके पर उपाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी, सरताज़ मोहम्मद, गज़ाली खान , महफ़ूज अहमद , तालिब अहमद , मो. जावेद, शमसुल इस्लाम एडवोकेट, मो.हसीन , मुख्तार अहमद, गुलाम वारिस , लईक अहमद , मो. मोबिन , बेलाल खान, तबरेज़ अहमद एडवोकेट, परवेज़ खान आदि थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies