प्रयागराज, । यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय , यूपीसीसी सदस्य फुज़ैल हाशमी एवं हरिकेश त्रिपाठी ने इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के उज्वल रमण सिंह को जीत पर बधाई दी है । कहा कि अमन , खुशहाली और प्रगति के लिए काम करने वाली कांग्रेस ही देश को दिशा दिखा सकती है ।
इन नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि मृदुभाषी उज्वल रमण जनपद के विकास के लिए सतत् संघर्षशील रहें पिता रेवती रमण सिंह के पद चिन्हों पर चल कर उसे आगे बढ़ायेंगे और आम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे । ज्ञातव्य हो कि इस सीट पर 40 सालों बाद जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है ।