प्रयागराज, हर साल की तरह इस साल भी बेनहर स्कूल एन्ड कॉलेज, करेलाबाग़ मे ज़ाहिदा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बेनहर स्कूल एन्ड कॉलेज के फाउंडर जनाब तारिक़ खान साहब की अध्यक्षता मे रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद अकादमिया एवं ब्लड बैंक नाज़ हॉस्पिटल की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के काफी लोगों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम को सफल बनाने मे जनाब आफताब अहमद साहब, जनाब शम्स तबरेज़ साहब और मोहतरमा असरा नवाज़ जी का काफी योगदान रहा। लोगों ने ब्लड डोनेट करके सामाजिक कार्य करने का संदेश दिया। प्रोग्राम मे आल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष जनाब अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीक़ी ने भी रक्तदान करके हिस्सा लिया इन्ही के साथ साथ केयर फॉर लाइफ के संस्थापक अकबर खान, राशिद समी, शफीक़, आसिफ, मुमताज़, ज़फर, शाहबाज़, ज़हीर उस्मानी व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। शहर के जाने माने डॉक्टर नाज़िम साहब ने अपने हाथों से अशफ़ाक़ अहमद सिद्दिक़ी व अन्य साथियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी उच्च न्यायालय मे सहायक निबंधक के पद पर कार्यरत हैं और समाज सेवा करने मे हमेशा आगे रहते हैं और लोगों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। अध्यक्ष जी ने प्रोग्राम मे शामिल सभी सम्मानित साथियों के साथ साथ डॉक्टर तारिक़ खान, आफ़ताब अहमद एवं जनाब शम्स तबरेज़ खान, बेनहर स्कूल एन्ड कॉलेज का उन्हे आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा जब तक ज़िंदा रहूंगा समाज मे किसी के लिए किसी काम आ सका तो हर वक़्त खड़ा रहूंगा और जीवन भर समाजसेवा करता रहूंगा।