- प्रयागराज,। जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर अपराह्न धरना प्रदर्शन कर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की आलोचना के मुद्दे पर भाजपा के विरोध के रवैये की निंदा किया । अध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ़ नारे बाजी कर गत दिवस वाराणासी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास के सामने पुलिस संरक्षण में राहुल के पुतले जलाने के प्रयास की भी निंदा की ।
इस दौरान सभा में प्रदेश महासचिव मुकुदं तिवारी ने कहा कि राहुल हिंदुओं का अपमान कर ही नहीं सकते । वक्ताओं ने कहा कि हिंदू हिंसा नहीं कर सकता पर भाजपा 24 घंटे कर रही । पीएम मोदी नीट , पेपर लीक, अग्निवीर, हाथरस सत्संग कांड, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों- महिलाओं पर नहीं बोलते । मणिपुर हिंसा पर चुप हैं । ताजा उदाहरण गुजरात कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा के लोगों द्वारा हमले व हिंसा का है । कहा कि हिंदू जाग चुका है और अब भाजपा झूठ नहीं बेच पायेगी ।
इन्ही लोगों से हिंदूविचार की छवि बचाने की जरूरत है । बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया । यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, यूपीसीसी सदस्य फुज़ैल हाशमी, रईस अहमद, मनोज पासी , परवेज़ सिद्दीकी, राकेश पटेल, एहतेशाम अहमद, धीरज विश्वकर्मा, संत लाल, मो. यासिर, रमेश वर्मा, शहनवाज़ अहमद, पीयूष श्रीवास्तव, तबरेज़ अहमद, राजेश सोनकर, मो. याकूब , सुहैल खान, मो. मोदद्सर आदि मौजूद थे ।