प्रयागराज 30 अगस्त । शहर के पशिचम इलाके मीरा पट्टी, मुंडेरा तथा आसपास के लोगों विशेष कर युवाओं और छात्रों की सुविधा के मद्देनजर कान्हा रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है । सेंट्रली एयरकंडीशन विशुद्ध शाकाहारी रेस्ट्रोरेंट का उद्घाटन शुक्रवार अपराह्न उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य कार्यसमिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी ने वैदिक मंत्रों चारण के बीच करतल ध्वनि के साथ किया ।
रेस्ट्रा प्रोपराइटर कुंदन पाल ने बताया कि सुबह नाश्ते में लाज़ीज कचौरी, खस्ता, समोसा, पोहा,बटर टोस्ट, सैंडविच, स्वादिष्ट दही जलेबी , मलाई लस्सी, छाच, तंदूर चाय, काफी आदि उपलब्ध है । लंच और डिनर में सौ से अधिक वेरायटी के अलावा शाम के नाश्ते में दोसा, इमरती, बर्गर, इडली , मेवा कुल्फ़ी, रबढ़ी , पनीर पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा आदि के अतिरिक्त सर्विस की विशेषता और गुणवत्ता का विशेष खयाल रखा गया है । होम डिलीवरी राउंड द क्लाक उपलब्ध है । उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रधान कमाल हाशमी, बिलास पाल , अनीश अहमद , एमाज़उद्दीन , लाल चंद्र कुशवाहा, अहमद जी देवी प्रसाद केसरवानी ,भोला नाथ यादव, गया नाथ पाल , सिराजुल हसन , इंजीनियर सलमान हाशमी आदि मौजूद थे ।युवाओं और छात्रों के सुविधा के लिए कान्हा रैस्टोरेंट का शुभारंभ
अगस्त 30, 2024
0