Type Here to Get Search Results !

Advertisement

युवाओं और छात्रों के सुविधा के लिए कान्हा रैस्टोरेंट का शुभारंभ

       प्रयागराज 30 अगस्त । शहर के पशिचम इलाके मीरा पट्टी, मुंडेरा तथा आसपास के लोगों विशेष कर युवाओं और छात्रों की सुविधा के मद्देनजर कान्हा रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है । सेंट्रली एयरकंडीशन विशुद्ध शाकाहारी रेस्ट्रोरेंट का उद्घाटन शुक्रवार अपराह्न उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य कार्यसमिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी ने वैदिक मंत्रों चारण के बीच करतल ध्वनि के साथ किया ।

युवाओं और छात्रों के सुविधा के लिए कान्हा रैस्टोरेंट का शुभारंभ
रेस्ट्रा प्रोपराइटर कुंदन पाल ने बताया कि सुबह नाश्ते में लाज़ीज  कचौरी, खस्ता, समोसा, पोहा,बटर टोस्ट, सैंडविच, स्वादिष्ट दही जलेबी , मलाई  लस्सी, छाच, तंदूर चाय, काफी आदि उपलब्ध है ।
युवाओं और छात्रों के सुविधा के लिए कान्हा रैस्टोरेंट का शुभारंभ
लंच और डिनर में सौ से अधिक वेरायटी के अलावा शाम के नाश्ते में दोसा, इमरती, बर्गर, इडली , मेवा कुल्फ़ी, रबढ़ी , पनीर पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा आदि के अतिरिक्त सर्विस की विशेषता और गुणवत्ता का विशेष खयाल रखा गया है । होम डिलीवरी राउंड द क्लाक   उपलब्ध है ।   उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रधान कमाल हाशमी, बिलास पाल , अनीश अहमद , एमाज़उद्दीन , लाल चंद्र कुशवाहा, अहमद जी देवी प्रसाद केसरवानी ,भोला नाथ  यादव, गया नाथ पाल , सिराजुल हसन , इंजीनियर सलमान हाशमी  आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies