प्रयागराज। अत्तरसुइया क्षेत्र का ये है बड़ा कूड़ाखाना , जहां पर कूड़खाना के अंदर कर्मचारी ऑफिस बनाकर बैठका करते हैं और कूड़ा बाहर साफ स्थान से रोड पर कूड़े की गाड़ी,3व्हील,लोडर बाहर ही बारी बारी भरते हैं जबकि कूडेखाने के अंदर मशीन लगी है, रोड और पूरे एरिया में कूड़ा मलबा दूषित पानी और इनकी बदबू रहती है, जिससे वातावरण दूषित हो रहा हैं।
आपको बता कि उत्तर प्रदेश सरकार निरन्तर स्वच्छ भारत मिशन के तहत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में साफ- सफाई स्वच्छता पर पूर्ण ध्यान दे रही है।
जिससे खतरनाक से खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके और हमारा प्रदेश पूर्ण रूप से रोग मुक्त हो सके।परन्तु कुछ कर्मचारी निरंतर साफ सफाई के बदले बीमारी फैलने का काम कर रहे हैं जिनके कथित कार्यों से सरकार के किए कराए पर पानी फेरा जा रहा है।