प्रयागराज। वाराणसी उदय प्रताप कॉलेज के छात्र इरशाद ने जिस तरह से जिले और कॉलेज का नाम करते हुवे,देश की सबसे बड़ी न्यायपालिका तक पहुंचे है,वाकई तारीफे काबिल है, न सिर्फ वकालत बल्कि लोगों का फ्री मुकदमे और उनका साथ देते हुवे,इलाहाबाद में गरीब मजलूम शोषित लोगों की आवाज है,लोगो के हक और अधिकार को दिलाना और उन्हें अन्याय से बचाते है,आज के वक्त में ऐसे अधिवक्ता का होना समाज के लिए बड़ी बात है।
हर जगह से हारा हुआ व्यक्ति इरशाद के पास न्याय की उम्मीद से आता है,ओर उसे कोई निराशा नहीं मिलता, इलाहाबाद के बड़े और सम्मानित व्यक्ति भी इरशाद से कदम से कदम मिलाते हैं,अपने छोटे से उम्र में यहां तक आना एक बड़ी संघर्ष कि बात है,सरकार के भी कई मुकदमे में सलाहकार जैसी क्रिया कर चुके है,ऐसा नहीं है कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में चमकता है हालांकि इरशाद ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसे सुलझाने की भी प्रयास किया , जिससे इलाहाबाद के लोगों को एक मजबूत शख्सियत दिखाई देता है, मैंऔर हमारी टीम ऐसे अधिवक्ता के उज्जवल भविष्यकी कामना करते है। जय हिंद जय भारत,